Post Views: 651
स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु हूऐ थे शामिल
चांदूर रेलवे : सुभाष केटेचा. पिछले. चार माह से चांदूर रेलवे में मंगल चातुर्मास कर रहे दिगंबर जैन संत आचार्यश्री 108 विद्यासागरजी महाराज के अनुगामी तथा आचार्यश्री 108 आर्जवसागरजी महाराज के परम शिष्य मुनिश्री 108 महानसागरजी महाराज, और मुनिश्री 108 विदितसागरजी महाराज का भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह रविवार 31 अक्टूबर 2021 को स्थानीय महावीर भवन, दिगम्बर जैन मंदिर में संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में कई जैन धर्मावलंबी बंधु शामिल हुऐ। पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम का मुख्य जुलूस स्थानीय महावीर भवन से सुबह भव्य शोभायात्रा के रूप में निकला। यहां 3 बजे से पिच्छिका परिवर्तन समारोह का मुख्य कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस दौरान संयम के व्रत अंगीकार करने वाले श्रावक- श्राविकाओं को क्रमश: नवीन पिच्छिका देने व पुरानी पिच्छिका मुनिश्री से कैलाश मधूसधन जैन, आराध्य कैलाश जैन, स्वप्निल रविंद्र काले, एवं रविंद्र काले परिवार को ग्रहण करने का सौभाग्य मिला। समारोह के दिन सुबह भगवान का अभिषेक शांतीधारा, शांतीविधान, पिच्छिका रथोत्सव, आचार्यश्रीजीं का चित्र अनावरन, दिप प्रज्वलन कर समारोह का आगाज हुआ.
जिसमें महीला मंडल द्वारा मंगलाचरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम संपन्न हूआ. इस दौरान श्री महावीर चरित्र प्रतियोगिता के मुनीश्रीजीं के श्रीमुख से विनर जाहिर कीऐ गये जिसमे अर्चना महाजन, अनिशा महाजन, हर्षाली महाजन, मयंक फुलाडी, कुमारी कहाते इन सभी विनर को किरण सुदर्शन द्वारा चांदी का कलश भेट दि गई. सभी कार्यक्रम के पश्चात सकल दिगंबर जैन समाज का सामूहिक स्नेहभोज संपन्न हूआ। इस समारोह में सभी जैन श्रावक श्राविका शामील हूऐ थे. इस भव्य दिव्य समारोह का आयोजन चातुर्माच कमिटी एवं सकल दिगम्बर जैन समाज ने कीया था. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन राहूल जैन इन्होने कीया.